बदलकर हो जाएंगे ये यहां मौजूद प्लेटफार्म नंबर एक बदलकर 6 नंबर बनेगा जबकि मौजूदा चार नंबर प्लेटफार्म बदलकर एक नंबर का दिया जाएगा प्लेटफार्म विस्तार, टाइल्स लगाने का प्लेटफार्म शेड लगाने का काम तेजी चल रहा है यहां प्लेटफार्म 1 से 6 तक एक सीट में हो जाएंगे एक नंबर प्लेटफार्म से बने एफओबी के जरिए यात्री प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4, 5,6 पर जा सकेंगे अभी यहां दो एफओबी है इसमें एक प्रयागराज छोर और दूसरा कानपुर छोर में है वर्तमान में सूबेदारगंज में चार ही प्लेटफार्म है यहां दो नए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही उनका भी उद्घाटन हो सकता हैं।