रिंग रोड निर्माण कार्य में पुराने टावरों को बदलकर उनकी जगह नए टावर लगाए जा रहे हैं। रेहंडम के तार को भी नए टावरों में लगाकर ऊंचा किया जा रहा है। शनिवार को मशीन के माध्यम से मजदूर ब्रिज टावर पर तार खींच रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ और टावर गिर पड़ा। जिसमें कई मजदूर दब गए। घटना से मजदूरों के अलावा आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
कई मजदूर हुए ज़ख्मी
घटना में पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन को चोट लगी। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना में पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन को चोट लगी। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।