माघ मेले की तैयारी तेज हो गई। अंतिम चरण में अब संगम में स्वच्छ जल हो इसपर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में प्रयागराज के नालों में विभिन्न तकनीकों से किए जा रहे शोधन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। नदियों में छोड़े जा रहे पानी को और साफ बनाने हेतु किस तरह के अतिरिक्त तकनीकी हस्तक्षेप किए जा सकते हैं इस पर रेंडम सेंपलिंग कर जल निगम से आख्या मांगी गई। नालों के पास बसे लोगों को नालों में कूड़ा डालने से रोकने हेतु एनजीओ की मदद से जागरूकता फैलाएं।
प्रयागराज•Jan 06, 2022 / 07:01 pm•
Sumit Yadav
प्रयागराज माघ मेला 2022: श्रद्धालु स्वच्छ जल में लगाएंगे आस्था की डुबकी, गंगा-यमुना में नहीं गिरेगा नालों का पानी, इस तकनीक से साफ होगी संगम
Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज माघ मेला 2022: श्रद्धालु स्वच्छ जल में लगाएंगे आस्था की डुबकी, गंगा-यमुना में नहीं गिरेगा नालों का पानी, इस तकनीक से साफ होगी संगम