अनिल राजभर ने क्या कहा ?
श्रम एवं सेवायोजन एवं समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर कहा कि प्रशासन ने कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, लोग उसका पालन करें और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों यही सरकार की प्राथमिकता है। अगर किसी ने सरकार और प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं होगी। कुम्भ का आयोजन इस प्रकार किया जायेगा जिससे न केवल प्रदेश बल्कि देश का भी मान बढ़ेगा।केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का कुंभ आपने देखा है। 2017 में हमारी सरकार बनने के बाद से माघ मेले में हमारी सरकार का ट्रेलर देखना शुरू किया था। कुंभ मेले में हमलोगों ने एक छोटी सी लघु पिक्चर दिखाई थी। यह भी पढ़ें