यह भी पढ़ें
विद्यार्थियों के लिए वर्तमान कार्यों को समाप्ति और अपने सपनों को आकार देने के लिए एक नये अध्याय की होगी अब शुरूआत- राज्यपाल
यह था पूरा मामला मामला कीडगंज का है जहां पर भाजपा विधायक के बहनोई संजय गुप्ता के बहनोई व चाट कारोबारी संदीप उर्फ भोले गुप्ता (48) पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इसमें वह और उनके भाई विशाल उर्फ राजन (36) के अलावा ग्राहक रामजी (52) और वहां से गुजर रहा छात्र नारायण तिवारी (18) जख्मी हो गए थे। दूसरे दिन इलाज के दौरान राजन गुप्ता की मौत हो गई। अंधाधुंध फायरिंग कर भागे थे दबंग कीडगंज के रहने वाले संदीप गुप्ता बीच वाली सड़क बगल मकान बनवाकर रहते हैं। परिवार का पीढ़ियों का काम चाट व मिठाई का पुश्तैनी कारोबार है। घर के अगले हिस्से में ही वह दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह शाम को भी वह छोटे भाई राजन के साथ दुकान पर थे। मौके पर देखने वालों के मुताबिक, इसी दौरान वहां दो हमलावर पहुंचे और संदीप को ललकारते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आरोपियों ने बताया जमीनी विवाद का था मामला दबंगों से 11 महीने पहले भी विवाद हुआ था। कारोबारी से और आबकारी का निलंबित सिपाही के साथ लड़ाई हुई थी और दबंग ने बम से हमला भी किया था। पुलिस की लापरवाही से दोबारा दबंगों ने हमला किया था। शाम को दुकान पर खुलेआम आकर निलंबित सिपाही और उसके साथ सहयोगी ने खुलेआम गोली मारी थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करके प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें