प्रयागराज

करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज, महाकुंभ 2025 से पहले लेवल रेल क्रासिंग से मुक्त होगा शहर

प्रयागराज शहर महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तैयार है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने राज्य सेतु निगम के साथ मिलकर प्रयागराजवासियों को बड़ी सौगात दी है।

प्रयागराजDec 15, 2024 / 09:26 pm

Prateek Pandey

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। एक ओर त्रिवेणी संगम के तट पर महाकुंभ नगरी ने आकार लेना शुरू कर दिया है। साधु-संन्यासी, अखाड़े लाव लश्कर के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगे हैं।

लेवल रेल क्रॉसिंग से मुक्त होगा प्रयागराज

महाकुंभ के पहले प्रयागराज शहर पूरी तरह से लेवल रेल क्रॉसिंग से मुक्त हो जाएगा। इससे ट्रेनों के परिचालन में सुविधा और दुर्घटनाओं में तो कमी होगी ही साथ ही शहरवासियों को घंटों जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। प्रयागराज की लगभग सभी लेवल रेल क्रासिंग पर आरओबी या आरयूबी बनकर तैयार हैं, जिन पर महाकुंभ के पहले आवागमन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

बलिया पुलिस की बड़ी पहल, जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन न केवल शहरवासियों के लिए गौरव और सम्मान का विषय होता है, साथ ही ये आयोजन उन्हें कई तरह की सौगात भी दे जाता है। महाकुंभ की तैयारियों के चलते शहर में कई तरह के स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्य हो रहे हैं, जो महाकुंभ के बाद भी शहरवासियों की सुविधाओं में इजाफा करेंगे। इसी क्रम में प्रयागराज शहर को रेलवे और राज्य सेतु निगम के संयुक्त प्रयास से लेवल रेल क्रॉसिंग से मुक्ति की एक बड़ी सौगात मिल रही है।
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, कस्टडी से भागने का प्लान हुआ फेल

प्रयागराज रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज शहर के अंदर ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों की भी लगभग सभी लेवल रेल क्रासिंगों पर जरूरत के मुताबिक आरओबी या आरयूबी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ रेल क्रासिंगों पर आरओबी या फ्लाईओवर का निर्माण पिछले कुंभ 2019 में हो गया था। शेष परियोजनाएं केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इस महाकुंभ के अवसर पर पूरे हो रही हैं। ये महाकुंभ की शुरुआत से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें

क्रिसमस और न्यू ईयर पर यूपी में देर तक मिल पाएगी शराब, आबकारी विभाग ने बढ़ाया समय

10 रेल ओवरब्रिज अंडर प्रॉसेस

जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि बेगम बाजार, बमरौली-मनौरी, छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज, प्रयाग-फाफामऊ और प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन के बीच 7 रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण लगभग 375 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। इसके साथ ही प्रयाग यार्ड, झूंसी और अंदावां-कनिहार मार्ग पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तीन रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। महाकुंभ से पहले ये सभी आरओबी और आरयूबी से यातायात का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे न केवल महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि महाकुंभ के बाद भी शहरवासियों को घंटों के जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
सोर्स: IANS

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार प्रयागराज, महाकुंभ 2025 से पहले लेवल रेल क्रासिंग से मुक्त होगा शहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.