प्रयागराज

उमेश पाल की हत्या के बाद पूजा पाल का पहला बयान, बोलीं- हां भैया, डर तो लग रहा है

Prayagraj Hatyakand: पूजा पाल ने उमेश पाल के अंतिम संस्कार के बाद कहा कि सुरक्षा न मिली तो केस में कुछ नहीं होगा।

प्रयागराजFeb 26, 2023 / 01:24 pm

Rizwan Pundeer

पूजा पाल ने कहा कि सीबीआई ने भी उनकी जान को खतरे का अंदेशा जताया है

उमेश पाल की हत्या के बाद चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने राजूपाल केस से जुड़े लोगों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उमेश पाल के अंतिम संस्कार के बाद पूजा ने साफतौर पर कहा कि उनको अपनी जान जाने का भी डर है।

उमेश पाल की बहन हैं पूजा
शुक्रवार को प्रयागराज में मार डाले गए उमेश यादव पूजा पाल के रिश्ते के भाई थे। पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश गवाह थे। पूजा का कहना है कि उमेश को गवाह होने की वजह से मार दिया गया, वो इस केस में वादी हैं, ऐसे में उनकी जान भी ली जा सकती है।
पूजा से जब सवाल किया गया कि क्या उनको डर लग रहा है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। कहा, “हां भैया डर तो है ही, आप देख रहे हैं कि इतना बड़ा मुकदमा चल रहा है। मेरे साथ-साथ सारे गवाहों को भी खतरा है।”

बिना सुरक्षा मिले नहीं लड़ पाएंगे ये केस: पूजा
पूजा ने आगे कहा कि सीबीआई कोर्ट में राजू पाल की हत्या के केस का ट्रायल आखिरी स्टेज में है। सबको खतरा है, अगर गवाहों को सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो फिर केस में कुछ नहीं हो पाएगा। पूजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की सरकार उनकी बात को सुनेगी। उन्होंने सीएम योगी से मिलने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज मर्डर वीडियो: क्या लापरवाही ने ली उमेश पाल की जान? ड्राइवर, गनर को कैसे नहीं दिखे हमलावर?

Hindi News / Prayagraj / उमेश पाल की हत्या के बाद पूजा पाल का पहला बयान, बोलीं- हां भैया, डर तो लग रहा है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.