पार्टी से कब निकाला, भाजपा से पास लेटर नहीं
गुलाम का नाम FIR में आने के बाद भाजपा राहिल से पीछा छुड़ाती दिख रही है। इंडिया टुडे से एक बातचीत में बीजेपी जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा है कि राहिल को पार्टी से पहले ही हटाया जा चुका है। हालांकि, राहिल को कब पार्टी से निकाला गया, इस संबंध में जारी किया गया लेटर वो नहीं दिखा पाए।
शुक्रवार को कर दी गई थी उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल की शुक्रवार को प्रयागराज के सुलेमसराय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश 2005 में मारे गए विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य थे। राजू पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद पर है। उमेश की हत्या में भी अतीक और उसके परिवार के लोगों को आरोपी बनाया गया है।