scriptरेलवे का बड़ा फैसला: प्रयागराज जंक्शन हुआ पराया, अब सूबेदारगंज से चलेगी दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस | Prayagraj Express update: Big decision of Railways: Prayagraj Junction becomes alien, now Prayagraj Express going to Delhi will run from Subedarganj | Patrika News
प्रयागराज

रेलवे का बड़ा फैसला: प्रयागराज जंक्शन हुआ पराया, अब सूबेदारगंज से चलेगी दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस

Prayagraj Express update: प्रयागराज के लोगों की पहली पसंद ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से करने की तैयारी चल रही है। प्रयागराज के लोगों के लिए यह वीआईपी ट्रेन है। अगले वर्ष 10 जनवरी से इसको डेढ़ माह के लिए सूबेदारगंज शिफ्ट किया जाएगा। यह निर्णय महाकुंभ मेला के मद्देनजर लिया गया है।

प्रयागराजAug 27, 2024 / 07:35 am

Krishna Rai

Prayagraj Express update: बताया जा रहा है कि प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस अभी 50 दिन के लिए ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शिफ्ट की जा रही है। दोनों ट्रेनें शिफ्ट करने की वजह महाकुंभ मेला बताया जा रहा है। अभी रेलवे बोर्ड ने जो पत्र जारी किया है उसमें इन दोनों ट्रेनों का संचालन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। 16 जुलाई 1984 से शुरू हुई प्रयागराज एक्सप्रेस के संचालन के बाद यह पहला मौका होगा जब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन की बजाय सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी।
दिल्ली जाने वाले तमाम वीआईपी लोग प्रयागराज एक्सप्रेस से ही सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में महाकुंभ के दौरान ट्रेन के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलने की वजह से दूर दराज से आने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। क्योंकि प्रयागराज जंक्शन के मुकाबले सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर नहीं है।
बीते कुंभ मेले की बात करें तो प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज जंक्शन से ही होता रहा। तब इसका सूबेदारगंज में स्नान पर्व के मौके पर ठहराव किया गया, लेकिन इस बार रेलवे प्रशासन पूरी ट्रेन ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट कर रहा है।
सूबेदारगंज में कई ट्रेनें की जा चुकी हैं शिफ्ट

Prayagraj Express update: शहर के अन्य रेलवे स्टेशनों के मुकाबले प्रयागराज जंक्शन पहुंचना ज्यादा आसान है, लेकिन बीते कुछ समय से प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली तमाम ट्रेनें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शिफ्ट की जा चुकीं हैं। इसमें उधमपुर सुपरफास्ट, संगम एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, कानपुर मेमू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेमू आदि ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं। अब इसी कड़ी में प्रयागराज एक्सप्रेस और बीकानेर एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज से ही लगातार 50 दिन संचालित होंगी।

Hindi News / Prayagraj / रेलवे का बड़ा फैसला: प्रयागराज जंक्शन हुआ पराया, अब सूबेदारगंज से चलेगी दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो