मोबाइल लूट के लिए चलाता था पत्थर
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद शमीम है, जो राजापुर उचवागढ़ी कैंट थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल लूटने की योजना के तहत चलती ट्रेन के स्लीपर कोच में पत्थर फेंकता था। उसका कहना था कि पत्थर फेंकने से यात्री का मोबाइल गिर जाता था, जिसे वह बाद में उठा लेता था।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 6 मुकदमें
मोहम्मद शमीम के खिलाफ GRP थाने में पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें रेलवे एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं। उसे आरपीएफ पोस्ट कमांडर शिवकुमार सिंह और जीआरपी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया, और उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया।यह मामला 23 सितंबर का है, जब सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 12488) पर पथराव हुआ, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की। अंततः जीआरपी ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।