प्रयागराज

तीन बच्चियों को अंधेरे में सूनसान स्थान पर ले गया दरोगा… फिर पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन

Prayagraj Crime: यूपी के प्रयागराज के एक थाने में तैनात दरोगा ने तीन बच्चियों के साथ गंदी हरकत की। बच्चियों ने जब चिल्लाया तो वह उन्हें छोडक़र भाग निकला। मामला पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा के पास पहुंचा तो उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ एक्शन लिया।

प्रयागराजNov 11, 2024 / 08:19 am

Krishna Rai

prayagraj crime: प्रयागराज के यमुनानगर के बारा थाने के पास शनिवार की शाम एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। पास की ही रहने वाली 8 से 10 साल की तीन बच्चियां यहां आई थीं। शाम करीब 8 बजे तीनों बच्चियां अपने घर जाने लगीं। बच्चियों के अनुसार थाने में तैनात एक दरोगा उन्हें आइसक्रिम खिलाने के बहाने से रोक लिया। जिसके बाद उन्हें बाइक पर बैठाकर करीब एक किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। जब तीनों बच्चियों ने शोर शराबा करना शुरू किया तो वह घबराया और फिर उन्हें बाइक पर बैठाकर वापिस थाने के पास पहुंचा और उन्हें छोडक़र भाग निकला। बच्चियों ने घर जाकर पूरी आपबीती परिजनों को सुनाई।
थाने पर जुटे परिजन तो मचा हडक़ंप
prayagraj crime: बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की घटना जानने के बाद उनके परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंच गए। जहां आरोपी दरोगा भी पहले से ही मौजूद था। दरोगा ने सभी को फटकार लगाया और वहां से भगा दिया। अगले दिन रविवार को सभी फिर थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक से मिलकर पूरी घटना बताई। जिससे थाने में दरोगा के कारनामे से हडक़ंप मच गया।
सीपी ने दरोगा को किया लाइनहाजिर
बच्चियों के साथ दरोगा द्वारा की गई घटना की जानकारी रविवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा को हुई तो उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया। आरोपी दरोगा को लाइनहाजिर करते हुए सीपी ने मामले में जांच बैठा दी। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि जांच के बाद दरोगा के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / तीन बच्चियों को अंधेरे में सूनसान स्थान पर ले गया दरोगा… फिर पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.