बस पलटते देख वहां पर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। बस के शीशे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उन छात्रों का इलाज हो रहा है।
यह भी पढ़ें
RSS के नगर कार्यवाहक को बदमाशों ने मारी गोरी, बाइक और बैग लूटकर फरार
परमलपुर कांति पब्लिक स्कूल के थे बच्चे शनिवार को जौनपुर के परमलपुर कांति पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को लेकर प्रयागराज के लिए निकली। बस में करीब 83 लोग सवार थे। जिसमें 40 छात्र और 35 छात्राएं और 8 स्कूल की स्टाफ थीं।
बताया जा रहा है कि जब बस हांडिया थाने के पास पहुंची, तभी बीच में एक बाइक वाला आ गया। बस ड्राइवर बाइक वाले को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगा दी। बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे बस पलट गई।
यह भी पढ़ें
बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर की चलाई गोली, सिपाही को लगी गोली
सीएम योगी ने जताया शोक पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रयागराज सड़क हादसे में हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतक छात्रों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि घायल बच्चों का समुचित इलाज किया जाए। साथ ही उन्होंने घायल छात्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।