अब उसी तरह एक और पोस्टर समाजवादी पार्टी की तरफ से अब लगाई गई है, पोस्टर में वही लिखा है लेकिन भाजपा पर निशाना साधा गया है। भाजपा के पोस्टर में 2017 के पहले की कहानी और सपा के पोस्टर में 2017 के बाद की कहानी है। शहर में लगे यह पोस्टर चर्चा का विषय बना है और आने-जाने वाले लोग पोस्टर देखकर हैरान और चकित है।
यह भी पढ़ें
योगगुरु आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई, कोर्ट ने मांगा री-ज्वाइंडर
पोस्टर में लिखा है ‘फर्क साफ है’ सबसे पहले प्रयागराज में भाजपा ने ‘फर्क साफ है’ के स्लोगन से पोस्टर लगाया था और उसमें यह लिखा था कि 2017 के पहले सरकारी पैसा नाच-गाने में लगाया जाता था, लेकिन 2017 के बाद सरकारी पैसा प्रदेश की तरक्की में लगाया गया। अब उसी पोस्टर के बगल में एक और पोस्टर समाजवादी का लग गया है। और उसमें लिखा है कि 2017 के पहले सरकारी पैसा रोजगार, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा और छात्रों के ऊपर लगाया था और 2017 के बाद ऑक्सीजन के कमी के लिए तड़प रहे प्रदेश के लोग… जगह-जगह पर लगे पोस्टर में समाजवादी कार्यों और भजापा शासन में हुए समस्याओं को दर्शाता है। जनता पोस्टर को देखकर चकित है। यह भी पढ़ें