प्रयागराज

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के इस जिले में पकड़ा गया पोस्टल बैलेट पेपर, जमकर मचा बवाल, जाने कहा

प्रयागराज की समाजवादी पार्टी से शहर पश्चिमी की प्रत्याशी ने ऋचा सिंह ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और कहा है कि यहां के चुनाव अधिकारी भाजपा के मंत्रियों के दबाव में चुनाव के रिजल्ट को धांधली करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। चुनाव अधिकारी अब भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है।

प्रयागराजMar 09, 2022 / 06:32 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज मुंडेरा मंडी स्ट्रांग रूम के पास बक्से में पकड़ा गया पोस्टल बैलेट पेपर, मचा बवाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा। इसको लेकर यूपी के सभी जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर यूपी के सभी जिलों में बने स्ट्रांग रूम के पास डेरा जमा लिया है। मंगलवार को बनारस में ईवीएम से भरी ट्रक पकड़े जाने के बाद से ही समाजवादी नेताओं ने चौकसी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज मंडल की इन सीटों पर क्यों लगी है दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, जाने 24 घंटे बाद किसकी चमकेगी किस्मत

प्रयागराज में पकड़ा गया बैलेट पर्ची

गुरुवार को प्रयागराज के मुंडेरा मंडी स्ट्रांग रूम के पास सपा नेताओं ने एक बक्से को लेकर जाते समय चुनाव अधिकारी को पकड़ा है, जिसे खोला गया तो उसमें पोस्टल बैलट की पर्चियां मिली है। फर्जी पर्चियों के मिलने से समाजवादी नेताओं ने जमकर बवाल काटा है। नेताओं ने भाजपा सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं। प्रयागराज की समाजवादी पार्टी से शहर पश्चिमी की प्रत्याशी ने ऋचा सिंह ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और कहा है कि यहां के चुनाव अधिकारी भाजपा के मंत्रियों के दबाव में चुनाव के रिजल्ट को धांधली करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। चुनाव अधिकारी अब भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज से प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की हॉट सीट पर जाने क्यों टिकी है सबकी नजर, राजा भैया का टूट सकता है 30 सालों वाला रिकॉर्ड

बक्सा रखकर भागा अधिकारी

समाजवादी महिला नेत्री निर्मला यादव ने बक्सा से भरे पोस्टल बैलेट पर्ची को पकड़ा है। महिला नेत्री जानकारी देते हुए बताया कि मुंडेरा मंडी के पास सभी समाजवादी नेता डेरा जमा लिया है। दोपहर में जब थोड़ा सन्नटा हुआ तो एक अधिकारी बक्सा लेकर स्ट्रांग रूम की तरफ जा रहा था। उस अधिकारी को रोका और पूछा कि बक्से में क्या है, तो उसने कहा कि कुछ नहीं है। जब उसके चुनाव निर्वाचन अधिकारी के बारे में पूछा गया तो वह बक्सा रखकर भाग गया। बक्से में फर्जी पोस्टल बैलेट पेपर मिला। चुनाव निर्वाचन अधिकारी भाजपा सरकार के कहने पर लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हैं।

Hindi News / Prayagraj / UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के इस जिले में पकड़ा गया पोस्टल बैलेट पेपर, जमकर मचा बवाल, जाने कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.