पांच मुकदमों पर निरस्त हुई अतीक की जमानत अतीक अहमद पर कई मुकदमे दर्ज हैं। अतीक का बयान दर्ज करने के दौरान पुलिस की टीम ने जमानत निरस्त होने वाले मामलों का वारंट भी तामील कराया। दरअसल, हाल ही में अतीक के पांच मुकदमों में जमानत निरस्त कराई गई है। पुलिस ने इसके लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। इन पांच मुकदमों में वारंट बनवाकर इसे गुजरात गई टीम ने अहमदाबाद जेल प्रशासन को तामील भी कराया। अतीक अहमद पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। अतीक के अहमद के खिलाफ 50 से भी ज्यादा मुकदमे चल रह हैं, जिनमें कई मामले 2015 से लंबित थे। इन मामलों में अब तक अतीक से पूछताछ नहीं हो पाई थी।
जल्द हो सकती है अतीक अहमद की पेशी करीब दो घंटे की मैराथन बैठक में पुलिस ने जिन मामलों में अतीक अहमद के बयान दर्ज किए हैं, उन मामलों की चार्जशीट जल्द से जल्द तैयार कर पुलिस कोर्ट को भेज सकती है। ताकि मुकदमों का ट्रायल जल्द से जल्द शुरु हो सके। इन मामलों में अतीक अहमद की पेशी भी कोर्ट में होगी। हालांकि दूसरे राज्य की जेल में बंद होने की वजह से अतीक अहमद की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी।