यह भी पढ़ें
भाजपा के हरदोई जिला संयोजक ने दोनों हाथ की नसें काटीं, व्हाट्सएप ग्रुप में डाला सुसाइड नोट
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में एक और खुलासा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेशपाल की हत्या करवाने से पहले अतीक ने उमेशपाल से बात की थी। गुड्डू मुस्लिम ने मोबाइल फोन से अतीक की उमेशपाल से बात कराई थी। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर उमेश पाल-अतीक के बीच बहस भी हुई थी। बहस के बाद ही 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई थी। पुलिस अब इस मामले को लेकर गहन पड़ताल कर रही है। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी यह गुड्डू मुस्लिम ही बता सकता है। फिलहाल वह उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। उस पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है। पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन चेन्नई में मिली है। उसके किसी कुख्यात अपराधी के यहां शरण ली है।