पूरामुफ्ती थाने में गैंगस्टर के भाइयों पर दर्ज किया गया था मुकदमा
दरअसल, पूरामुफ्ती थाने में मो. मुजफ्फर के फरार भाइयों मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज के खिलाफ 2023 में मारपीट, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। इस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ सात जून को कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया। यह भी पढ़ें
प्रशासन ने तोड़ा बाहुबली हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहा चबूतरा, BJP विधायक बोले…पट्टीदारों के बीच का है मामला
ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर पर दर्ज हैं 34 मुकदमे
ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर पर 34 मुकदमे दर्ज हैं। वह पुरामुफ्ती थाने का गैंगस्टर भी है। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपियों के चकरी स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। साथ ही पूरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा अमित सिंह की तहरीर मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम के खिलाफ बीएनएस की कार्रवाई की। इसमें धारा 209 के तहत केस दर्ज किया गया। अगर अब भी आरोपी आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।कुंडा में फायरिंग के आरोपियों से मुठभेड़, एक घायल
प्रतापगढ़ जिले कुंडा तहसील के मानिकपुर में मंगलवार रात लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आरोपियों ने टाइनी शाखा संचालक और बसवाही चौराहे पर महिला से लूट का प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार, गोली से घायल आरोपी मानिकपुर के लाटतारा निवासी अमन कश्यप है। जबकि मौके से भागे आरोपित नवाबगंज, परियावां, धनऊका पुरवा के अनुराग मौर्य उर्फ शशांक और नवाबगंज के मुरसापुर निवासी प्रिंस यादव की तलाश में टीमें रवाना की गई। यह भी पढ़ें