प्रयागराज

16 हजार करोड़ की सौगात लेकर प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, महाकुंभ से पहले मेला क्षेत्र का करेंगे दौरा

pm modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेले से पहले प्रयागराज आएंगे। इस दौरान वो मेला की तैयारियों को देखने के अलावा जनता को १६ हजार करोड़ की सौगात देंगे।

प्रयागराजNov 12, 2024 / 07:09 am

Krishna Rai

pm modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। इस दौरान पीएम कुंभ मेला क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम द्वारा जनता को 16 हजार करोड़ रूपए की कई बड़ी सौगात भी दी जाएगी। पीएमओ ने इस कार्यक्रम की मंजूरी दे दी है और अब जिला प्रशासन भी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटेगा। कुछ दिन पहले सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकुंभ का न्योता देने दिल्ली गए थे। उसके बाद ही पीएम का प्रयागराज आना तय हो गया।
यह होगा पीएम का कार्यक्रम
12 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से फिर वो हेलिकाप्टर से प्रयागराज आएंगे। सबसे पहले पीएम मोदी गंगा पूजन करेंगे। फिर अक्षयवट, समुद्र कूप कारिडोर और बड़े अनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। इस दौरान नरेंद्र मोदी 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। जिसमें रेलवे, पुल और हाईवे समेत विभिन्न बड़े कार्य शामिल हैं। खास बात यह है कि पीएम प्रयागराज की संगम भूमि से ही जनता को भी संबोधित करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / 16 हजार करोड़ की सौगात लेकर प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, महाकुंभ से पहले मेला क्षेत्र का करेंगे दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.