scriptप्रयागराज एयरपोर्ट से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक उड़ेंगे विमान, वायुसेना से मांगी गई अनुमति | Planes will fly from Prayagraj Airport from 6 am to 10 pm | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज एयरपोर्ट से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक उड़ेंगे विमान, वायुसेना से मांगी गई अनुमति

यूपी के प्रयागराज एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान सुबह छह बजे से रात बजे तक करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने वायु सेना से अनुमति मांगी है।

प्रयागराजApr 06, 2024 / 07:49 am

Krishna Rai

prayagraj_airport.jpg

प्रयागराज एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एयरपोर्ट पर अभी विमानों के उड़ान का समय सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक है, लेकिन इसे सुबह छह बजे से लेकर रात दस बजे तक करने की तैयारी है। इसके लिए प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने वायुसेना से अनुमति मांगी है। प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने आग्रह किया है कि देश के तमाम शहरों को संगमनगरी से जोडऩे के लिए ज्यादा विमानों के संचालन की जरूरत है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब वायुसेना से इसकी अनुमति मिलेगी। हालांकि महाकुंभ को देखते हुए वायुसेना द्वारा इसपर जल्द निर्णय लिया जा सकता है।
इन शहरों के लिए भी होगी होगी उड़ान
अभी तक प्रयागराज एयरपोर्ट से इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, भुवनेश्वर, भोपाल, देहरादून, लखनऊ, एलाइंस एयर की बिलासपुर और दिल्ली की उड़ान ही संचालित है। अगले महीने अकासा एयर यहां से ही दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके अअलावा महाकुंभ तक प्रयागराज एयरपोर्ट से जयपुर, जम्मू, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर, इंदौर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, कोलकाता, पटना आदि शहरों के लिए भी उड़ान शुरू होनी है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब रात में भी यहां विमान संचालन सुचारू हो। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा वायुसेना मुख्यालय दिल्ली पत्र भेजा गया है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज एयरपोर्ट से सुबह छह बजे से रात दस बजे तक उड़ेंगे विमान, वायुसेना से मांगी गई अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो