प्रयागराज

सीएम योगी को हटाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका, जज शेखर यादव के बयान का किया था समर्थन 

PIL Demanding Removal of CM Yogi: सीएम योगी को हटाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। उनहोंने जस्टिस शेखर यादव के बयान का समर्थन किया था। आइये बताते हैं याचिकाकर्ता ने क्या कहा ? 

प्रयागराजDec 19, 2024 / 09:06 pm

Nishant Kumar

PIL Demanding Removal of CM Yogi

PIL Demanding Removal of CM Yogi: सीएम योगी को हटाने के लिए इलाहबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सीएम योगी ने जज शेखर यादव के बयान का समर्थन किया था। याचिका में कहा गया- CM योगी ने न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव के बयान का समर्थन किया जो संविधान के खिलाफ है। 

किसने दायर की याचिका ? 

पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिबर्टीज़ (PUCL) के उत्तर प्रदेश शाखा ने योगी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संविधान के खिलाफ जाकर जस्टिस शेखर यादव के बयान का समर्थन किया है। जो मुख्यमंत्री पद की शपथ का उल्लंघन करता है। उन्होंने भारत के संविधान के प्रति अपनी आस्था और निष्ठा को तोड़ दी है। इसलिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने दिया बयान, कहा- बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा देश

 

CM Yogi ने क्या कहा था ? 

सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा था कि एक हाईकोर्ट के जज ने सही बात कही तो उनको महाभियोग का नोटिस दे दिया गया है। विपक्ष संविधान का गला घोंटकर देश को चलाना चाहता है। समान नागरिक संहिता तो होनी ही चाहिए और दुनिया के अंदर तो बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान तो हर हाल में होता है। 

विपक्ष के नेताओं ने दिया महाभियोग का नोटिस 

विपक्षी दलों के नेताओं ने इलाहाबाद के जज शेखर कुमार यादव के बयान के खिलाफ उन्हें पद से बर्खास्त करने के लिए सदन में महाभियोग के लिए नोटिस दिया था। इसकी अगुआई श्रीनगर के लोक सभा सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने की थी। 
यह भी पढ़ें

Allahabad High Court: जज शेखर कुमार यादव के बयान के बाद संसद में महाभियोग की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला 

क्या है पूरा मामला ? 

09 दिसंबर 2024 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने एक विशेष धर्मावलंबियों को पॉइंट करते हुए कहा “वो देश के लिए घातक हैं। जनता को बरगलाने वाले लोग हैं। देश आगे ना बढे इस प्रकार के लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।”    

Hindi News / Prayagraj / सीएम योगी को हटाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका, जज शेखर यादव के बयान का किया था समर्थन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.