प्रयागराज

Holi Special Train: यात्रियों को नहीं होगी अब दिक्कत, होली बाद दिल्‍ली, मुंबई रूट पर चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टैबल

घर पर होली मनाने के बाद प्रदेश में कमाने वालों की वापसी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और मुंबई रूट पर चलेंगी। स्‍पेशल ट्रेनों का 22 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालन होगा। सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को वापसी में असुविधा नहीं होगी।
 

प्रयागराजMar 18, 2022 / 01:35 pm

Sumit Yadav

Holi Special Train: यात्रियों को नहीं होगी अब दिक्कत, होली बाद दिल्‍ली, मुंबई रूट पर चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टैबल

प्रयागराज: होली पर्व धूमधाम से मनाने के बाद घर से प्रदेश जाने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने परदेशियों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें होली बाद चलाएगी। घर पर होली मनाने के बाद प्रदेश में कमाने वालों की वापसी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और मुंबई रूट पर चलेंगी।स्‍पेशल ट्रेनों का 22 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालन होगा। सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को वापसी में असुविधा नहीं होगी।
पटना-आनंद विहार एक्सप्रेस

रेलवे ने इसमें 02363/02364 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पटना से 24 व 27 मार्च को रात 10:20 बजे चलेगी। यह सुबह 5:10 बजे प्रयागराज और शाम सवा तीन बजे आनंद विहार पहुंचेंगी। वापसी में 25 व 28 मार्च को आनंद बिहार से रात में 11:30 बजे चलेगी, सुबह 9:30 बजे प्रयागराज और शाम को साढ़े पांच बजे पटना पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर होगी पैनी नजर, लगेगा NSA, जानें सरकार की तैयारी

जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 05561/05562 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन जयनगर से 22 व 29 मार्च को रात 11:50 बजे चलेगी, दूसरे दिन दोपहर 1:40 बजे प्रयागराज व तीसरे दिन दोपहर 1 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में 25 मार्च व एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक से रात सवा 12 बजे चलेगी, दूसरे दिन रात 11:05 बजे छिवकी व तीसरे दिन शाम तीन बजे जय नगर पहुंचेगी।
दिल्ली सुपरस्टार एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 02397/02398 गया-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 व 25 मार्च को गया से सुबह 7:10 बजे चलेगी और दोपहर 12:45 बजे प्रयागराज व रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 23 व 26 मार्च को दिल्ली से सुबह 8.10 बजे चलेगी। शाम 5.50 बजे प्रयागराज व रात 11 बजे गया पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा- प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी पर करें पुनर्विचार

लोकयमान्य तिलक- गोरखपुर एक्सप्रेस

यह ट्रेन 01021/01022 लोक मान्यतिलक-गोरखपुर विशेष गाड़ी लोक मान्य तिलक से 19, 24, 27 व 31 मार्च को दोपहर सवा दो बजे चलेगी। दूसरे दिन शाम 6:50 बजे प्रयागराज और तीसरे दिन रात 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च व दो अप्रैल को दोपहर 2:25 बजे चलेगी, रात 9:35 बजे प्रयागराज व तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

Hindi News / Prayagraj / Holi Special Train: यात्रियों को नहीं होगी अब दिक्कत, होली बाद दिल्‍ली, मुंबई रूट पर चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टैबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.