प्रयागराज

एमएलसी चुनाव के लिए प्रयागराज में नामांकन शुरू, तैयारी पूरी, जानिए कब होगा मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद सदस्य चुनाव की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। प्रयागराज मंडल में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू शुरू हो गई और 19 मार्च तक जारी रहेगा। नामांकन के बाद 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतों की गणना होगी। विधान परिषद चुनाव को लेकर किसी भी पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है। आज से प्रयागराज मंडल में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रयागराजMar 15, 2022 / 02:57 pm

Sumit Yadav

एमएलसी चुनाव के लिए प्रयागराज में नामांकन शुरू, तैयारी पूरी, जानिए कब होगी मतदान

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान परिषद की दौड़ में किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि एक-दो दिनों में प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।
इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (प्रयागराज और कौशांबी) के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। छह साल में होने वाले इस चुनाव में अभी वासुदेव यादव विधान परिषद सदस्य हैं। उनका कार्यकाल सात मार्च को पूरा हो गया था और फरवरी में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।
लेकिन उस दौरान विधानसभा का चुनाव होने के कारण इसे टाल दिया गया था। अब फिर से चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस चुनाव में प्रयागराज और कौशांबी के ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, नगर निगम के सभासद से लेकर विधायक, सांसद तक मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न के साथ बदला सुरक्षा व्यवस्था, जाने क्यों पुलिस और एसटीएफ की निगरानी में होगी परीक्षा

कुल 5102 हैं जनप्रतिनिधि

प्रयागराज और कौशाम्बी को मिलाकर दोनों जिलों में इसके लिए कुल 5102 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे। इसकी वोटर लिस्ट बन चुकी है। विधानसभा चुनाव के दौरान अधिसूचना जारी हुई तो प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। दोनों जिलों में मतदान के लिए 33 बूथ भी बना दिए गए हैं। अब चुनाव के लिए दावेदारों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। जल्द ही सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। विधान परिषद सदस्य पिछले चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर थी। तब भाजपा के टिकट पर रईस शुक्ला ने चुनाव लड़ा था। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की तैयारी में प्रशासन जुटा है। लेकिन समाजवादी पार्टी से बासुदेव यादव को विजयी मिली थी। विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 शिक्षक भर्ती में दिया आदेश, कहा- शिक्षकों को उनके मनपसंद का जिला हो आवंटित

12 अप्रैल को होगी मतगणना

नामांकन की प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी। उसके बाद 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 23 मार्च को नाम वापसी होगी। नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान और 12 अप्रैल को एसडीएम सदर कार्यालय परिसर में मतों की गणना होगी।

Hindi News / Prayagraj / एमएलसी चुनाव के लिए प्रयागराज में नामांकन शुरू, तैयारी पूरी, जानिए कब होगा मतदान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.