scriptAtiq Ahmad: अतीक की हत्या के बाद NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब | NHRC sent notice to UP police on Atiq Ahmad Murder case | Patrika News
प्रयागराज

Atiq Ahmad: अतीक की हत्या के बाद NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Atiq Ahmed Murder: राष्ट्रीय मनावाधिकार आयोग ( NHRC) ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर यूपी पुलिस को नोटिस तलब किया है।

प्रयागराजApr 18, 2023 / 07:43 pm

Shivam Shukla

Atiq Ahmad Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

Atiq Ahmad Murder

Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में माफिया डॉन अतीक अहमद(Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक नोटिस तलब किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस नोटिस में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज कमिश्नर को 4 हफ्ते में कमीशन को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
https://twitter.com/PTI_News/status/1648304181780926465?ref_src=twsrc%5Etfw
इस रिपोर्ट में अतीक और अशरफ के मेडिकल सर्टिफिकेट की प्रतियां, जांच रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट, वीडियो कैसेट/पोस्ट-मॉर्टम की सीडी, क्राइम सीन प्लान, और मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट को शामिल किए जाने के लिए कहा गया है।
प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से की गई अतीक की हत्या
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज के मेडिकल चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों का मर्डर प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से हुआ था। अतीक और उसके भाई की हत्या करने वाले तीनों शूटरों (लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण कुमार मौर्य) पत्रकार के वेश में आए और पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों शूटरों ने विदेशी पिस्टल, जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था जो भारत में बैन है। आइए, जानते हैं आखिर प्वॉइंट ब्लैंक रेंज क्या है जिससे अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई।

यह भी पढ़ें

Shaista Parveen: बार – बार जगह बदल रही अतीक की पत्नी, पुलिस को यहां छिपे होने का मिला सुराग

अतीक अहमद की संपत्तियों का लेखा-जोखा
माफिया अतीक अहमद ने 2019 के चुनावी हलफनामे में बताया था कि वह कुल 25 करोड़ रुपए (25,50,20,529 रुपए) से अधिक संपत्ति का मालिक है। कुल संपत्ति में से करीब 180,20,315 रुपए की चल संपत्ति अतीक के नाम थी वही उसके पत्नी के नाम 81,32,946 रुपए हैं। वहीं अतीक अहमद के नाम 19 करोड़ रुपए (19,65,98,500 रुपए) से अधिक की अचल संपत्ति थी जिसमें जमीन, कई आलीशान बंगलें और फार्म हाउस थे।

Hindi News / Prayagraj / Atiq Ahmad: अतीक की हत्या के बाद NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो