प्रयागराज

RSS से जुड़ा मुस्लिम प्रोफेसर, एहसान अहमद से बना अनिल पंडित, मतांतरण के बाद उठाया बड़ा कदम

यूपी के प्रयागराज में स्थित सीएमपी डिग्री कालेज के अंग्रेजी एसोसिएट प्रोफेसर ने एहसान अहमद ने मुस्लिम धर्म छोडक़र हिंदू धर्म अपना लिया। अब वह एहसान से अनिल पंडित हो गए हैं।

प्रयागराजMar 16, 2024 / 09:45 pm

Krishna Rai

मुस्लिम प्रोफेसर एहसान अहमद से बना अनिल पंडित

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक के छात्र रहे एहसान अहमद ने वहीं से पीएचडी की उपाधि ली। इसके उपरांत कुछ समय तक विश्वविद्यालय में ही अध्यापन का कार्य भी किया। इसके बाद वह इलाहाबाद डिग्री कालेज में नियुक्त हो गए। इस समय वह सीएमपी डिग्री कालेज में अंग्रेजी के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने पूरे कानूनी तौर तरीके से मतांतरण किया और मुस्लिम धर्म छोडक़र अब हिंदू धर्म को अपना लिया है। उनका नाम अब एहसान अहमद से अनिल पंडित हो चुका है। इस समय वह कागजी कार्यवाही में लगे हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रयागराज के एडीएम प्रशासन से मुलाकात की और अपने सभी दस्तावेजों में नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी करने में जिला प्रशासन का सहयोग मांगा है।
सनातन धर्म को बेहद करीब से जानने के बाद लिया था यह निर्णय
अंग्रेजी के एसोसिएट प्रोफेसर ने मतांतरण के लिए जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन पत्र में कारणों का उल्लेख करते हुए कहा है कि उन्होंने सनातन धर्म को बेहद करीब से जाना है, और वह साल 2020 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े। संघ के कार्यक्रमों में जाने और लोगों से मिलने के बाद उन्हें इस धर्म के बारे में बखूबी पता चला। इससे उन्हें सनातन धर्म को और भी बेहतर समझने का मौका मिला। हिंदू धर्म को बखूबी जानने और समझने के बाद उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया।
मंतातरण के बाद हिंदू युवती से किया विवाह
कानूनी तौर पर मतांतरण करने के बाद एहसान से अनिल पंडित हुए प्रोफेसर ने हिंदू युवती से विवाह किया। उनकी पत्नी बलिया के एक इंटर कालेज में प्रवक्ता हैं। अनिल पंडित मंतातरण से संबंधित प्रमाण पत्रों के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां पर एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही उनका नाम सभी जरूरी दस्तावेजों में बदला जा सकेगा।

Hindi News / Prayagraj / RSS से जुड़ा मुस्लिम प्रोफेसर, एहसान अहमद से बना अनिल पंडित, मतांतरण के बाद उठाया बड़ा कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.