प्रयागराज

जून से सितंबर तक छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वजह

प्रतापगढ़ जनपद के लगभग पौने छह लाख कार्डधारकों को अब पीएम अन्न योजना के तहत गेहूँ की खरीदी न होने की वजह से अब चावल का वितरण होगा। इन धारकों को प्रति यूनिट पर सीधे पांच किलो चावल ही मिलेगा। प्रतापगढ़ जिले में गेहूं खरीद के लिए 44 केंद्र खोले गए हैं। इस बार खरीद काफी धीमी है। 37 दिन में करीब दो हजार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है।

प्रयागराजMay 10, 2022 / 08:13 am

Sumit Yadav

जून से सितंबर तक छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वजह

प्रतापगढ़: प्रयागराज जोन जनपद प्रतापगढ़ के छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब गेंहू नहीं मिलेगा। गेंहू की खरीदारी न होने की वजह से अब गेंहू की जगह चावल मिलेगा। राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। माह में दो बार मिलने वाले मुफ्त राशन चार माह तक नहीं मिलेगा। जून से लेकर सितंबर तक गेंहू नहीं वितरण किया जाएगा।
प्रतापगढ़ जनपद के लगभग पौने छह लाख कार्डधारकों को अब पीएम अन्न योजना के तहत गेहूँ की खरीदी न होने की वजह से अब चावल का वितरण होगा। इन धारकों को प्रति यूनिट पर सीधे पांच किलो चावल ही मिलेगा। प्रतापगढ़ जिले में गेहूं खरीद के लिए 44 केंद्र खोले गए हैं। इस बार खरीद काफी धीमी है। 37 दिन में करीब दो हजार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है।
महीने में दो बार निश्‍शुल्‍क राशन सुविधा

शासन की ओर इन कार्डधारकों को महीने में दो बार राशन मिलता था। इन कार्ड धारकों को योजना के तहत 15 तारीख से फिर से राशन मिलना शुरू होगा। पीएमजीकेवाइ के तहत जनपद में हर माह 80 हजार कुंतल गेहूं का वितरण होता था, लेकिन इस बार गेहूं की खरीद कम होने से शासन स्तर से इसके आवंटन पर रोक दिया गया है। बाकी खाद्य सामग्री जैसे तेल आदि मिलेगा, यानी अब जून से लेकर सितंबर तक गेहूं नहीं मिलेगा। इसके बाद फिर से पीएमजीकेवाइ में गेहूं मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें

ताजमहल के अंदर सीलबंद कमरे को खोलने की उठी मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानिए पूरा मामला

प्रतापगढ़ के डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की खरीद कम होने से अब चार माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कार्डधारकों को गेहूं नहीं मिलेगा। चार माह तक चावल का वितरण होगा और उसके बाद गेंहूँ खरीदी पूरा होने के बाद फिर से गेंहू का वितरण होगा।

Hindi News / Prayagraj / जून से सितंबर तक छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.