प्रतापगढ़ जनपद के लगभग पौने छह लाख कार्डधारकों को अब पीएम अन्न योजना के तहत गेहूँ की खरीदी न होने की वजह से अब चावल का वितरण होगा। इन धारकों को प्रति यूनिट पर सीधे पांच किलो चावल ही मिलेगा। प्रतापगढ़ जिले में गेहूं खरीद के लिए 44 केंद्र खोले गए हैं। इस बार खरीद काफी धीमी है। 37 दिन में करीब दो हजार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है।
प्रयागराज•May 10, 2022 / 08:13 am•
Sumit Yadav
जून से सितंबर तक छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वजह
Hindi News / Prayagraj / जून से सितंबर तक छह लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए वजह