scriptयूपी में आंधी-बारिश के साथ मॉनसून की एंट्री, 40 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट | Monsoon enters Uttar Pradesh with thunderstorms and rains, Meteorological Department issues alert in 40 districts | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में आंधी-बारिश के साथ मॉनसून की एंट्री, 40 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

UP Monsoon Update: मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मॉनसून की एंट्री हो गई है। इससे यूपी के पूर्वांचल में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने 40 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराजJun 25, 2024 / 03:12 pm

Aman Pandey

Weather Update IMD Double Alert Weather Changed in 1 Hour Rajasthan 9 Districts Rain 30-50 KMPH Speed Storm Blow Thunderstorm hail
UP Monsoon Update: यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। जहां अभी तक तेज धूप और लू को लेकर अलर्ट था, वहां अब तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून एक्सप्रेस के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं। 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश, जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है।
प्रदेश के मौसम विभाग के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि छिटपुट बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है और यह दो दिनों तक चलती रहेगी। बारिश का अच्छा फ्लो 26 जून से बन रहा है। वहीं, 27 और 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।
Rain in UP, Monsoon Latest News, Rain News, Temperature of UP Cities, Meteorological Department, IMD Alert, UP Rain

इन जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मॉनसून की एंट्री के बाद मौसम विभाग ने सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत रविदास नगर, जौनपुर और सिद्धार्थ नगर में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बदायूं,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

योगी कैबिनेट ने पास किए 43 प्रस्ताव, पेपर लीक पर एक करोड़ जुर्माना और इन अपराधों में नहीं मिलेगी जमानत

इन राज्यों में मॉनसून का इंतजार

अभी उत्तराखण्ड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है। राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में आमतौर पर मॉनसून 25 जून को और दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 30 जून को दस्तक देता है, लेकिन इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की रफ्तार धीमी नजर आ रही है।

Hindi News / Prayagraj / यूपी में आंधी-बारिश के साथ मॉनसून की एंट्री, 40 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो