प्रयागराज

प्रयागराज में इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ मैराथन का आयोजन, हैदराबाद के योगेश बने हीरो  

Prayagraj: प्रयागराज में इंदिरा गांधी जयंती पर मैराथन का आयोजन हुआ। प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शरुआत की। आइये बताते हैं कौन बना विजेता ? 

प्रयागराजNov 19, 2024 / 05:06 pm

Nishant Kumar

Indira Gandhi Marathon 2024 Winners in Prayagraj

Prayagraj: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रयागराज में मैराथन का आयोजन किया गया। 42.2 किलोमीटर लंबी इस मैराथन की शुरुआत सुबह 06:30 बजे हुई। प्रयागराज डिवीजन के डिविजनल कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जाकर ये मैराथन समाप्त हुआ। 

कौन बना विजेता ? 

इस मैराथन में कुल 290 धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें 228 पुरुष और 60 महिला शामिल थीं।  कुछ आर्मी के धावकों ने भी मैराथन में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में योगेश शर्मा और महिला वर्ग में सोनिका पहले स्थान पर रहें। 2023 इंदिरा मैराथन की विजेता रीनू इस बार दूसरे स्थान पर रहीं। 
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर सभी अखाड़ों को मिली जमीन, जानें कितने अखाड़े हुए शामिल 

9 लाख रुपए का पुरस्कार 

इंदिरा मैराथन में पहले स्थान पर आए महिला और पुरुष खिलाड़ियों को 2-2 लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा। दूसरे स्थान पर आये प्रतिभागी को 1-1 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागी को 75 हजार रुपए पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा 11 महिला और 11 पुरुष धावकों को 75-75 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। कुल मिलकर 9 लाख रुपए की पुरस्कार राशि बांटी जाएगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ मैराथन का आयोजन, हैदराबाद के योगेश बने हीरो  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.