राष्ट्रपति ने क्या कहा ?
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।पीएम मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।अमित शाह ने क्या कहा ?
![Kumbh](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/01/Mahakumbh-17.jpg)
सीएम योगी ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।भड़के सभी विपक्षी नेता
प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय राय, अरविंद केजरीवाल और मायावती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। यह भी पढ़ें