प्रयागराज

अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर ममता कुलकर्णी ने लिया सीता का नाम, बॉलीवुड में वापसी को लेकर कही ये बात

Mamta Kulkarni: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन चुकीं ममता कुलकर्णी ने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के सवाल पर माता सीता का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने बॉलीवुड में वापसी को लेकर अपना पक्ष सामने रखा है।

प्रयागराजJan 26, 2025 / 08:45 am

Sanjana Singh

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni: फिल्मी और ग्लैमरस दुनिया को छोड़ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि बन चुकी हैं। पट्टाभिषेक के दूसरे दिन उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि संन्यास कोई फैशन शो नहीं है। यहां आकर तप करना पड़ता है और लंबी परीक्षा देनी होती है। आज कल के लोग संन्यास को तेजी से अपना रहे हैं, लेकिन धर्म समक्षने में असमर्थ हैं।

अंडरवर्ल्ड से नाम जुड़ने पर क्या बोलीं ममता?

यमाई ममता नंद गिरि से जब पत्रकारों ने अंडरवर्ल्ड डॉन से नाम जुड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि माता सीता ने भी अग्नि परीक्षा दी थी और इसके बावजूद उन्हें वनवास मिला था। अब उस दौर को याद करने का कोई अर्थ नहीं है, फिर भी लोग उसी बात को लेकर अपना बयान जारी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को इस बात को समझना चाहिए कि मैं आज वहां खड़ी हूं, जिसके लिए गौतम बुद्ध ने पूरा सिंहासन छोड़ दिया था। मैंने निष्ठा से तप किया और अन्न का त्याग किया। साथ ही, 12 साल ब्रह्मचर्य का पालन किया।

क्या है यमाई नाम का अर्थ?

यमाई ममता नंद गिरि ने यमाई नाम के बारे में बताया कि जब उनका जन्म होने वाला था तो मां काली उनकी दादी के सपने में आईं और कहा कि तुम्हारे घर यमाई का जन्म होगा। यमाई का अर्थ है मृत्यु की मां। उन्होंने कहा कि जब आदिशक्ति ने भगवान श्रीराम की परीक्षा लेने के लिए माता सीता का रूप धारण किया तो भगवान राम ने उनके पांव में सिर रखकर कहा था कि यमाई आप क्यों सीता के रूप में हैं। 
यह भी पढ़ें

ममता कुलकर्णी ने इस वजह से लिया संन्यास लेने का फैसला, क्या अब कर पाएंगी फिल्मों में काम?

बॉलीवुड में वापसी को लेकर क्या बोलीं ममता?

यमाई ममता नंद गिरि ने ग्लैमर की दुनिया में वापस जाने के सवाल पर कहा कि मैंने बहुत कठिन तप किया है। अब वापस नहीं जा सकती। जैसे खिलाड़ी को कठिन मेहनत के बाद ओलंपिक जीतने का अवसर मिलता है, ठीक वैसे ही मुझे मेरी तपस्या के रूप में महामंडलेश्वर का प्रमाण पत्र मिला है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Amit Shah in Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद, भावविभोर हुए अमित शाह ! 

अंतरिक्ष से महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा: एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड पेटिट ने साझा की तस्वीरें

Akhara Niyam: अखाड़ों में कौन होते हैं कोतवाल, नियम तोड़ने पर दंड का क्या होता है प्रवधान, यहां जानिए

Mahakumbh 2025: अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद, अक्षयवट के किए दर्शन

महाकुंभ 2025 की भीड़ अयोध्या और काशी में, गंगा स्नान और दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

संगम में अखिलेश यादव ने क्यों लगाई 11 डुबकी? खुद बताई वजह, 9वीं सबसे खास

Mahakumbh 2025: 15 दिन में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम, रविवार को रिकॉर्ड भीड़, आज आएंगे अमित शाह

महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप बनी दुल्हन, दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

महाकुंभ 2025: धर्म संसद में आज लगेगी सनातन बोर्ड के गठन पर मुहर

महाकुंभ में फूट-फूटकर रोए IIT बाबा, बताया अपना नया नाम  

Hindi News / Prayagraj / अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर ममता कुलकर्णी ने लिया सीता का नाम, बॉलीवुड में वापसी को लेकर कही ये बात

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.