प्रयागराज

माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर सांसद महेश जेठमलानी ने प्रदेश की पार्टियों पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?

Mahesh Jethmalani: माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद महेश जेठमलानी ने प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर सवाल खड़े किए हैं। जानिए सांसद ने क्या कहा?

प्रयागराजApr 20, 2023 / 04:12 pm

Aniket Gupta

महेश जेठमलानी और अतीक अहमद

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर प्रदेश के तमाम राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा और बसपा पर माफियाओं को सियासी संरक्षण देने का दावा करते हुए उनपर सवाल खड़े किए हैं। जेठमलानी ने कहा कि अतीक जैसे माफिया लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के बावजूद प्रदेश में फलते-फूलते हैं, क्योंकि वे राजनीतिक दलों को पैसे देते हैं और इसके बदले राजनीतिक दल उन्हें सियासी संरक्षण प्रदान करती है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद 2004 – 2018 तक समाजवादी पार्टी का सदस्य था। साल 2008 में अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया और जब 2012 में सपा सत्ता में आई तो उसकी जमानत करा ली गई जबकि उसकी आपराधिक गतिविधियां शीर्ष पर थीं।
2019 में दोषी पाया गया अतीक
योगी सरकार के सत्ता में आते ही माफिया अतीक के आतंक पर अंकुश लगाया गया और उसे फिर से गिरफ्तार किया गया। योगी सरकार ने उसकी 11000 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी और। साल 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को 2019 में दोषी ठहराया गया। बीते महीने कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी।
पिछले 2 सालों में इतने करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क
माफिया अतीक अहमद की काली कमाई पर जब प्रदेश सरकार की नजर पड़ी तब सामने आया अतीक अहमद का काला साम्राज्य। चुनावी हलफनामे में 25 करोड़ की संपत्ति का खुलासा करने वाला अतीक की पिछले 2 सालों में करीब 1600 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति प्रदेश सरकार के द्वारा कुर्क की जा चुकी है या ढाह दी गई है।
यह भी पढ़ें

अतीक की माफियागिरी की वो कहानी, जब उसने सोनिया गांधी के रिश्तेदार की हड़प ली थी जमीन, जानें पूरा मामला

तीन शूटर ने गोली मारकर कर दी हत्या
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज के मेडिकल चौराहे के पास तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों शूटरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है।

Hindi News / Prayagraj / माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर सांसद महेश जेठमलानी ने प्रदेश की पार्टियों पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.