scriptbjp mla daughter :दलित युवक से शादी रचाने वाली बीजेपी विधायक की बेटी के मामले में नया खुलासा, मंदिर के महंत ने कही यह बात | Mahant told BJP MLA daughter fake certificate of marriage | Patrika News
प्रयागराज

bjp mla daughter :दलित युवक से शादी रचाने वाली बीजेपी विधायक की बेटी के मामले में नया खुलासा, मंदिर के महंत ने कही यह बात

 
-विधायक की बेटी हाइकोर्ट की शरण में
-पिता पर लगाया गंभीर आरोप

प्रयागराजJul 12, 2019 / 02:38 pm

प्रसून पांडे

rajesh mishra

bjp mla

प्रयागराज। बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी की शादी प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में होने का दावा किया जा रहा है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के बेगम सराय इलाके में गंगा नदी के तट पर प्राचीन राम जानकारी मंदिर स्थित है। मंदिर के महंत परशुराम दास के मुताबिक उनके मंदिर न तो इस तरह से शादी करायी जाती है और न ही कोई सर्टिफिकेट ही मंदिर की ओर जारी किया जाता है। मंदिर के महंत ने सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया है।

उन्होंने मंदिर में किसी भी शादी की बात को सिरे से खारिज करते हुए सर्टिफिकेट को पूरी तरह से फर्जी बताया है। महंत परशुराम दास जी ने कहा है कि जिस तरह के सर्टिफिकेट की बात कही जा रही है ऐसा कोई सर्टिफिकेट मंदिर की ओर जारी नहीं किया गया है। मंदिर के महंत ने सर्टिफिकेट में शादी कराने वाले ज्योतिषाचार्य आचार्य विश्व पति जी शुक्ल का भी मंदिर से कोई संबन्ध न होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें-दलित युवक से शादी रचाने वाली बीजेपी विधायक की बेटी ने पिता से बताया जान को खतरा

शादी का सर्टिफिकेट चार जुलाई की तारीख का जारी किया गया है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साक्षी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सर्टिफिकेट और राम जानकी मंदिर में शादी को लेकर किए जा रहे दावों पर उनसे बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट सही नहीं है इसकी हम जांच करा रहे हैं। जरूरत पड़ी तो इसमें कानूनी मदद भी ली जाएगी। इसकी पड़ताल की जाएगी कि सर्टिफिकेट कहां से मिला है।

दरअसल विधायक पप्पू भरतौल की बेटी के हाई कोर्ट पहुंचने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया विधायक की बेटी ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।पहले पप्पू भरतौल की बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनकी बेटी ने अपने साथ बैठे हुए शख्स को अपना पति बताते हुए कहा कि उनके पिता के गुंडे उनके पीछे पड़े हैं।वहीं बेटी के कोर्ट पहुंचते ही पप्पू भरतौल की तरफ से पत्र जारी होता है। इसमें कहा जाता है कि उनकी बेटी बालिक है उसने अपना निर्णय लिया है। उन्होंने किसी भी आदमी को उसके पीछे नहीं लगाया हालांकि इन सब मामलों के बाद महंत के बयान पर मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

Hindi News / Prayagraj / bjp mla daughter :दलित युवक से शादी रचाने वाली बीजेपी विधायक की बेटी के मामले में नया खुलासा, मंदिर के महंत ने कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो