उन्होंने मंदिर में किसी भी शादी की बात को सिरे से खारिज करते हुए सर्टिफिकेट को पूरी तरह से फर्जी बताया है। महंत परशुराम दास जी ने कहा है कि जिस तरह के सर्टिफिकेट की बात कही जा रही है ऐसा कोई सर्टिफिकेट मंदिर की ओर जारी नहीं किया गया है। मंदिर के महंत ने सर्टिफिकेट में शादी कराने वाले ज्योतिषाचार्य आचार्य विश्व पति जी शुक्ल का भी मंदिर से कोई संबन्ध न होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें-दलित युवक से शादी रचाने वाली बीजेपी विधायक की बेटी ने पिता से बताया जान को खतरा
शादी का सर्टिफिकेट चार जुलाई की तारीख का जारी किया गया है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साक्षी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सर्टिफिकेट और राम जानकी मंदिर में शादी को लेकर किए जा रहे दावों पर उनसे बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि यह सर्टिफिकेट सही नहीं है इसकी हम जांच करा रहे हैं। जरूरत पड़ी तो इसमें कानूनी मदद भी ली जाएगी। इसकी पड़ताल की जाएगी कि सर्टिफिकेट कहां से मिला है।