स्पेशल खीर होगी खास महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर प्रसाद बनाने के लिए अलग- अलग जिले से आए 70 हलवाई तरह-तरह के पकवान बनाने में जुट गए हैं। भंडारे में लगे कारीगर प्रयागराज के अलावा वाराणसी, लखनऊ व जयपुर से बुलाए गए हैं। भंडारा के लिए खीर, पुलाव, कचौरी, सब्जी, रायता, रसगुल्ला आदि बनाया जाएगा। सबसे खास स्पेशल खीर को बनाया जाएगा।
समाधि स्थल को बनाया जाएगा भव्य 13 अखाड़ों के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की स्मृतियां श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में संरक्षित की जाएंगी। इसके लिए इनकी स्मृतियों को संजोने के लिए उनके जीवन से जुड़े समस्त चित्र, पुस्तकें, वस्त्र, खड़ाऊ, माला, उनके खाने-पीने के बर्तन को एक कमरे में रखकर उसे संग्रहालय का स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही नरेंद्र गिरि के मठ स्थित समाधि स्थल को भव्य बनाया जाएगा। इससे बाघम्बरी गद्दी आने वाले संत-महात्मा और भक्त उनके बारे में जान सकेगा।
यह भी पढ़ें