प्रयागराज

Mahakumbh stampede News: महाकुंभ में हुई भगदड़ में अब तक 30 मौतें, 25 गंभीर रूप से घायल, मेला प्रशासन ने दी जानकारी

महाकुंभ भगदड़ में मेला प्रशासन का आधिकारिक बयान सामने आ गया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अब तक 30 मौतें हो चुकीं हैं जिसमे 25 की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रयागराजJan 29, 2025 / 07:10 pm

Abhishek Singh

Maha kumbha

Maha kumbha

महाकुंभ भगदड़ में मेला प्रशासन का आधिकारिक बयान सामने आ गया है। एक प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अब तक 30 मौतें हो चुकीं हैं जिसमे 25 की शिनाख्त हो चुकी है। वहीं 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डीआइजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के समय ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़े के रास्ते पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसकी वजह से दूसरी तरफ के बैरिकेड टूट गए। इस तरफ की भीड़ दूसरी तरफ चली गई और ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलने लगी… प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्य से, उनमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh stampede News: महाकुंभ में हुई भगदड़ में अब तक 30 मौतें, 25 गंभीर रूप से घायल, मेला प्रशासन ने दी जानकारी

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.