प्रयागराज

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा परिवार, पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार, बोले- 1 घंटे बाद उठाए गए शव

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में हुए भगदड़ में मध्य प्रदेश के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने इस घटना का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया है।

प्रयागराजJan 29, 2025 / 10:56 am

Sanjana Singh

Mahakumbh Stampede

महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा परिवार

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के सोनवाहा से प्रयागराज आई एक महिला की मौत हो गई है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि अगर पुलिस हमें नींद से उठाकर स्नान के लिए नहीं भेजती तो हम इस हादसे के शिकार नहीं होते। इसके साथ ही, परिजनों ने बताया कि हादसे के 1 घंटे बाद तक भी शव नहीं उठाए गए थे। आइए सुनते हैं परिजनों की आपबीती…

‘भगदड़ में गई बहू की जान’

छतरपुर जिले के सोनवाहा से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति ने पत्रिका को बताया, “हम 10-15 लोग साथ आए थे और मेन रोड के पास सो रहे थे। पुलिस भी वहां मौजूद थी। करीब रात 10-11 बजे पुलिस ने हमें उठाया और कहा, ‘जाओ स्नान करके आओ।’ हम सब स्नान करने के लिए चल पड़े। हम भीड़ में शामिल हो गए। रास्ते का कोई अलग मार्ग नहीं था, सब एक ही रास्ते से जा रहे थे। जब भगदड़ हुई तो हम बिछड़ गए। इस भगदड़ में हमारी बहू दब गई और उसकी मौत हो गई है। कुछ जान बचाकर भागे तो नैनी पहुंच गए। जब हम दूर आए तब हमें हमारी भतीजी ने फोन लगाया कि पापा बाई (छोटे भाई की पत्नी) खत्म हो गई। हमें मिली ही नहीं। साथ में एक बच्ची दीप भी घायल हो गई।

‘1 घंटे तक नहीं उठाए गए शव’

दूसरे चश्मदीद ने पत्रिका के माइक पर बताया, “जहां भगदड़ मची थी, वहां पुलिस का कोई अता-पता नहीं था। शव एक घंटे तक वहीं पड़े रहे। जब हम पहुंचे, उसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव उठाए गए।”
यह भी पढ़ें

गोंडा के श्रद्धालु की मौत, भतीजे ने कांपती आवाज में बताई आपबीती, आंखों से गिरते रहे आंसू

‘भगदड़ में बिछड़े परिजन’

महिला चश्मदीद ने आंसुओं के साथ बताया, “पुलिस वालों ने हमें 11 बजे जगाया, और उनकी वजह से ही हम सब यह भुगत रहे हैं। मेरी सगी देवरानी की हादसे में मौत हो गई। सुबह 2 बजे हम लोग संगम पर पहुंचे थे। भगदड़ में मेरी दूसरी देवरानी मुझसे बिछड़ गई, जो अभी भी लापता है। हम उन्हें ढूंढते रहे, पर वो कहीं नहीं मिलीं।”
Mahakumbh Stampede
महाकुंभ भगदड़ से जुड़ी अन्य खबरें…

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ों के संतों ने रोका अमृत स्नान

अपनों को तलाशती आंखें… महाकुंभ में 17 लोगों की मौत के बाद बदहवास दिखे लोग, सामने आया VIDEO
महाकुंभ भगदड़ में 17 से ज्यादा लोगों की मौत, एंबुलेंस से लगातार ढोए जा रहे शव

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा परिवार, पुलिस को ठहराया मौत का जिम्मेदार, बोले- 1 घंटे बाद उठाए गए शव

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.