प्रयागराज

Mahakumbh News: महाकुंभ में शुरू हुई योगी केबिनेट की महाबैठक, कई प्रस्ताव किए गए पारित

महाकुंभ में शुरू हुई योगी केबिनेट की महाबैठक, कई प्रस्ताव किए गए पारित

प्रयागराजJan 22, 2025 / 04:47 pm

Abhishek Singh

CM Yogi in Mahakumbh: महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ केबिनेट की महा बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस बैठक में कई तरह के फैसले लिए गए। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज को हमेशा के लिए प्लास्टिक मुक्त रखने का भी फैसला लिया गया।
इसके साथ ही अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक धार्मिक सर्किट बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद केबिनेट के सभी मंत्री संगम स्नान के लिए रवाना हो गए।

महाकुम्भ से योगी ने दिया एक्सप्रेस वे का सौगात

महाकुंभ में बुधवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें प्रयागराज हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल, संगम के पास अरैल में भी एक सामानंतर पुल को मंजूरी दी गई है। वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है।
इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का विस्तार रीवा तक किया जायेगा।

गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
इसके साथ ही प्रयागराज को झूसी से जोड़ने के लिए एक और चार लेन का पुल बनाया जाएगा। यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh News: महाकुंभ में शुरू हुई योगी केबिनेट की महाबैठक, कई प्रस्ताव किए गए पारित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.