इस बार ये व्यंजन बढाएंगे मेले की शोभा
अवधी थाली: प्रयागराज के महाकुंभ में आप अवधी थाली का स्वाद ले सकते हैं। इसमें बिरयानी, तंदूरी रोटी शामिल है। लंगर का खाना: दाल-चावल, रोटी-सब्जी, छोले, राजमा, हलवा, खीर, और पूड़ी-सब्जी जैसे व्यंजन श्रद्धालुओं को मिलते हैं। यह भोजन खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। तंदूरी चाय: चाय प्रेमियों के लिए भी इस मेले में चाय का अच्छा इंतजाम किया गया है। इसमें चाय को तंदूर में पकाया जाता है जिसके बाद चाय का स्वाद और सुगंध और बढ़ जाता है। ठंड के दिनों में चाय पीने का एक अलग आनंद होता है।
लस्सी: यह ताजगी से भरपूर, मलाईदार दही आधारित पेय है, जो कुंभ मेले के गर्मी में बहुत ही राहत मिलता है। इसे आप इस ठंड के दिनों में भी ट्राई कर सकते हैं। ये आपके पेट के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
लिट्टी चोखा: बिहार और उत्तर प्रदेश का खाना लिट्टी चोखा भी इस मेले में उपलब्ध होगा। बिहार और अन्य राज्य के लोग भी स्वादिष्ट खान का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलवा महाकुंभ में कंदमूल से बने अनोखे व्यंजन भी उपलब्ध होंगे जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है, जिससे सभी श्रद्धालुओं को बेहतर और स्वादिष्ट भोजन मिल सके।