प्रयागराज

Mahakumbh breaking: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी आग पर पाया काबू, मुख्यमंत्री खुद पहुंचे सेक्टर 19

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर सिलेंडर फूट रहे थे,जिससे लोग सहमे हुए नजर आ रहे थे।
बताया जा रहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पूरे इलाके की लाइट काट दी गई है। उस वक्त वहां से एक ट्रेन भी गुजर रही थी।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 06:16 pm

Abhishek Singh

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आग से प्रभावित जगह पर पहुंच गए हैं।


फिलहाल राहत की बात यही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यह भी कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने भी आग का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया।

वहीं प्रयागराज के जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस शिविर में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में भीषण आग लगी थी।आग इतनी भयानक थी कि शिविर में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट कर रहे थे। लगभग पचासों शिविरों को आग ने अपने चपेट में ले लिया था। आग से प्रभावित पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। लगभग एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहीं थीं। गीता प्रेस के शिविर में यह आग लगी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर सिलेंडर फूट रहे थे,जिससे लोग सहमे हुए नजर आ रहे थे। बताया जा रहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पूरे इलाके की लाइट काट दी गई है। उस वक्त वहां से एक ट्रेन भी गुजर रही थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh breaking: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी आग पर पाया काबू, मुख्यमंत्री खुद पहुंचे सेक्टर 19

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.