प्रयागराज

Mahakumbh fire breaking: महाकुंभ में आगजनी का सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, पीएम को मामले से कराया अवगत

Mahakumbh Fire: महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना, राहत और बचाव कार्यों से प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया

प्रयागराजJan 19, 2025 / 06:50 pm

Abhishek Singh

Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है, स्थिति नियंत्रण में है।
ग़ौरतलब है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से आग लगी। उसके बाद आग तेजी के साथ फ़ैलते हुए दर्जनभर तंबू को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं आग के दौरान कई छोटे गैस सिलेंडर विस्फ़ोट भी किये।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh fire breaking: महाकुंभ में आगजनी का सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, पीएम को मामले से कराया अवगत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.