प्रयागराज

Mahakumbh 2025: सफाई कर्मियों और नाविकों का जीवन स्तर बेहतर कर रही योगी सरकार

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महा आयोजन महाकुंभ 2025 को यादगार बनाने के साथ ही इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों और नाविकों के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रयागराजOct 12, 2024 / 08:00 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महा आयोजन महाकुंभ 2025 को यादगार बनाने के साथ ही इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों और नाविकों के जीवन स्तर को भी ऊपर उठाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ने के साथ ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, सफाई कर्मियों और नाविकों की बेटियों को प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना और शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों, नाविकों और उनके परिजनों को इसका लाभ मिल रहा है।

सफाई कर्मियों एवं नाविकों को स्वच्छ सेवा सम्मान

कुंभ 2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेला क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मेला में कार्य करने वाले सफाई कर्मियों एवं नाविकों को स्वच्छ सेवा सम्मान (स्वच्छ कुंभ, स्वच्छ आधार) प्रदान किया था। इसी उद्देश्य से यहां स्वच्छ कुंभ कोष की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद और नोएडा में आज रात से 2 नवंबर तक गंगाजल सप्लाई बंद, जाने क्या है वजह

सफाई कर्मियों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास

वर्तमान में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से इस कोष में 30 करोड़ से ज्यादा की धनराशि से यहां काम करने वाले सफाई कर्मियों और नाविकों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

12901 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इसी क्रम में अब तक 7798 को एलआईसी की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया है, जिस पर करीब 2 करोड़ रुपए प्रीमियम अदा किया जा चुका है। इसी तरह, 12901 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित किया गया है, जिस पर 30 लाख रुपए प्रीमियम अदा किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

गिनीज बुक में दर्ज होगा इस बार का दीपोत्सव, मंत्री जयवीर सिंह ने दिया बड़ा बयान

2500 सफाई कर्मी महाकुंभ में तैनात

Mahakumbh 2025 मेला एवं परेड क्षेत्र की वर्ष पर्यंत साफ सफाई व्यवस्था के लिए 144 सफाई कर्मियों तथा 1140 नाविक एवं माघ मेला 2024 में तैनात किए गए 2500 सफाई कर्मी समेत महाकुंभ में तैनात किए जाने वाले लगभग 15 हजार सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित करने के लिए विशेष आग्रह किया गया है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

ई पोर्टल पर पंजीयन

Mahakumbh 2025 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पंजीकृत और गैर पंजीकृत 18-40 वर्ष के श्रमिकों द्वारा ई पोर्टल पर आवेदन करने के लिए भी कार्यवाही श्रम विभाग के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपीबीओसीडब्ल्यू) में भी आच्छादन की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की सीएम योगी ने दी जानकारी

नाविकों की बालिकाओं के लिए योजना

Mahakumbh 2025 में इसके अतिरिक्त सफाई कर्मियों एवं नाविकों की बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है तो उन्हें शिक्षा प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से अनुमोदन का प्रयास किया जा रहा है। योगी सरकार द्वारा किए जा रहे ये सारे प्रयास महाकुंभ को स्वच्छ और यादगार बनाने की दिशा में यहां कार्य कर रहे तमाम सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए हैं, ताकि वो पूरी प्रतिबद्धता से अपने कार्य को अंजाम दे सकें।

Mahakumbh 2025 ‘कुंभ समिट’ का होगा आयोजन

Mahakumbh 2025 को लेकर योगी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस समिट के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ और भक्ति कुंभ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: यूपी के सभी मंडलों में ‘कुंभ समिट’ आयोजित कराएगी योगी सरकार

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: सफाई कर्मियों और नाविकों का जीवन स्तर बेहतर कर रही योगी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.