महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पहले दिन, पौष पूर्णिमा के अवसर पर, एक साध्वी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।
इन तस्वीरों को महाकुंभ की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ के रूप में वायरल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ये 'साध्वी' कौन हैं…
महाकुंभ 2025 में ‘सबसे सुंदर साध्वी’ के रूप में चर्चा में आई महिला का नाम हर्षा रिछारिया है।
हर्षा मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं और वर्तमान में उत्तराखंड में निवास कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
हर्षा रिछारिया ने 21 जनवरी 2019 को ‘ट्रैवलर हर्षा’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वह अपने यात्रा के अनुभव साझा करती हैं।
हर्षा रिछारिया आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं।
उन्होंने दो साल पहले ही साध्वी बनने का निर्णय लिया था। हालांकि, हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ‘एंकर हर्षा रिछारिया’ नाम से है।
साध्वी बनने से पहले हर्षा एक मॉडल और सेलिब्रिटी एंकर रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट और योगा प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया है।
एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में हर्षा रिछारिया ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी करना था, उसे छोड़कर साध्वी जीवन अपनाया है। उनकी उम्र वर्तमान में 30 साल है।