प्रयागराज

महाकुंभ में साधुओं ने बिजली ठेकेदारों समेत 15 को पीटा, 8 लोगों का फटा सिर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अखाड़ा सेक्टर में साधुओं ने 15 लोगों की पिटाई की। यह हंगामा बिजली जाने के बाद शुरू हुआ।

प्रयागराजJan 16, 2025 / 11:37 am

Sanjana Singh

mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: अखाड़ा सेक्टर में साधुओं ने बिजली विभाग के दो ठेकेदारों-मुशियों समेत 15 से अधिक लोगों को पीट दिया। आरोप है कि पीटने के लिए लाठियां पुलिस कर्मियों से छीनी गई। हंगामा होने पर आधी रात मेला अफसर भी पहुंचे। ठेकेदार ने झूसी थाने में साधुओं के खिलाफ तहरीर दी है। यह मामला बुधवार देर रात का है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली विभाग के स्टोर में यह हंगामा बिजली चले जाने पर हुआ। ठेकेदार आशीष द्विवेदी का आरोप है कि काशी मंदिर सेवा अन्नक्षेत्र समिति के शिविर से सात-आठ साधु मोटरसाइकिल और कार से आए। मुंशी दिव्यांशु शुक्ला से बिजली जाने का कारण पूछा।

कैसे शुरू हुआ हंगामा?

एक अखबार के मुताबिक, दिव्यांशु ने साधुओं को बताया कि 18 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप कर गई है। जल्द ही बिजली आ जाएगी, लेकिन एक साधु ने उन्हें धक्का दिया। बचाने आए मुंशी शुभम मिश्रा और रमन तिवारी को भी पीट दिया। खबर पाकर आए ठेकेदार आशीष, उनके भाई गुलाब द्विवेदी को भी दूसरे शिविरों से आए 25-30 साधुओं ने पीट दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इससे ठेकेदारों समेत आठ लोगों का सिर फट गया। ठेकेदार ने झूंसी थाने को तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें

अखाड़ों में लागू हुआ ‘राष्ट्रपति शासन’, जानें कब चुनी जाएगी नई सरकार

‘कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठेंगे’

देर रात एडिशनल एसपी मेला मनीष सोनकर, एडीएम कुंभ विवेक चतुर्वेदी, चीफ इंजीनियर (विद्युत) वीके सिंह, अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता और एक्सईएन अनूप सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता अनूप सिन्हा का कहना है कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे। प्रशासन इस पर उचित निर्णय लेगा। वहीं, ठेकेदार आशीष द्विवेदी का कहना है कि कार्रवाई नहीं हुई तो बृहस्पतिवार से धरने पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें

कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने नागा साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

‘नशे में धुत कर्मचारियों ने बोला था साधुओं पर हमला’

महंत बालक दास का कहना है कि बिजली कटने पर कुछ संन्यासी बिजली विभाग के स्टोर गए थे। वहां मौजूद ठेकेदार से लेकर मुंशी तक शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने साधु-संतों पर हमला किया है। इसमें कई साधु घायल हुए हैं। इसकी तहरीर दी जाएगी। साधुओं ने किसी को नहीं पीटा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में साधुओं ने बिजली ठेकेदारों समेत 15 को पीटा, 8 लोगों का फटा सिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.