डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों की बैंड पार्टियां हुईं शामिल
संन्यासी परंपरा के निरंजनी अखाड़े की यह शोभा यात्रा अल्लापुर में बाघंबरी मठ से शुरू होकर तमाम रास्तों से होती हुई मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस पेशवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों की बैंड पार्टियों को बुलाया गया है। इस पेशवाई में धर्म और आध्यात्म के साथ ही कला और संस्कृति के भी अलग-अलग रंग देखने को मिले। देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों को बुलाया गया है। यह भी पढ़ें
मथुरा के इस्कॉन मंदिर में सामने आया बड़ा घोटाला, 32 बुक रसीदों की क्या है मिस्ट्री
पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती ने की अगुवाई
वहीं पेशवाई की अगुवाई अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती ने विशाल रथ पर सवार होकर की। इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए। अखाड़े के छावनी प्रवेश का बहुत बड़ा महत्व होता है। इस अवसर पर निरंजनी अखाड़ा के सचिव रामरतन गिरी ने मीडिया से बातचीत की। यह भी पढ़ें