प्रयागराज

महाकुम्भ 2025: अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, कनाडा, मॉरीशस सहित विश्व के 196 देशों में होगा महाकुम्भ का प्रचार प्रसार

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज संगम की धरती पर लगने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारियां काफी जोरों पर हैं। विश्व के प्रमुख देशों में महाकुम्भ के लिए रोड शो कर के इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इसके प्रचार की एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है।

प्रयागराजOct 09, 2024 / 10:22 am

Krishna Rai

Mahakumbh 2025: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों तीन दिन पहले महाकुम्भ का लोगो और वेबसाइट जारी होने के बाद अब देश-विदेश में भी इसके प्रचार प्रसार का काम तेज होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इसके प्रचार की एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर की है। विदेश मंत्रालय के एनआरआई विभाग के द्वारा विश्व के सभी प्रमुख देशों में भारतीय दूतावासों की ओर से रोड शो का आयोजन कराया जाएगा।
महाकुम्भ 2025 के लिए इस वक्त प्रयागराज मेला प्राधिकरण बड़ी तैयारियां कर रहा है। इसके चलते संगम से शहर तक चारों ओर तमाम निर्माण कार्य हो रहे हैं। अब इसका व्यापक प्रचार करने के लिए महाकुम्भ के लोगो का इंतजार किया जा रहा था। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण में महाकुम्भ 2025 के लोगो को जारी किया तो अब प्रचार अभियान को गति देने की तैयारी भी तेज कर दी गई है। साथ ही विदेशी मेहमानों के लिए यहां बेहतर इंतजाम भी होंगे।
महाकुम्भ में स्नान करते श्रद्धालु – फाइल फोटो
196 देशों में होगा रोड शो ( Mahakumbh 2025)
2025: Mahakumbhप्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, कनाडा, मॉरीशस, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, जर्मनी जैसे सभी 196 देशों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। जिससे देशी-विदेशी पर्यटक महाकुम्भ 2025 के बारे में न सिर्फ जानें, बल्कि प्रयागराज के महाकुम्भ में उनके देशों से लोग यहां आएं। इसके साथ ही विश्व के अन्य देशों में रह रहे करोड़ों सनातन धर्मियों को भी इस महाकुम्भ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
2019 में भी किया गया था रोड शो
Mahakumbh 2025: वर्ष 2019 के कुम्भ में भी ऐसा ही रोड शो दुनिया के तमाम देशों में हुए था। प्रचार का कारण था कि 72 देशों के राजनयिक आए और अरैल में एक साथ उतने ही देशों के झंडे फहराए थे। इसके बाद दुनिया के 196 देशों के मेहमान प्रयागराज के कुम्भ के साक्षी भी बने थे। यही तैयारी अगले साल के मेले के लिए भी की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुम्भ 2025: अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, कनाडा, मॉरीशस सहित विश्व के 196 देशों में होगा महाकुम्भ का प्रचार प्रसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.