‘मां की रसोई’ में क्या-क्या मिलेगा खाना
‘मां की रसोई’ में महज 9 रुपये में दाल, 4 रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रसोई की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण भी किया। उन्होंने किचन का दौरा किया और खुद भोजन परोसते हुए सेवा का संदेश भी दिया।‘कला कुंभ’ का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अपने दौरे के दूसरे दिन सेक्टर 7 में बने ‘कला कुंभ’ का भी शुभारंभ किया। यह स्थान कुम्भ मेले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला केंद्र है। इसमें कुम्भ के 150 वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेज, सरकारी रिपोर्टें, पांडुलिपियां और पुरातात्विक जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं। यह भी पढ़ें