ये होंगे पांच बड़े बदलाव 1- महाकुंभ से पहले होंगे सभी कार्य पूरे महाकुंभ 2025 लगने में अभी ढाई साल बाकी है, लेकिन प्रयागराज में इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल लेवल पर मोडीफाई किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने जानकारी देते हुए बातया की इंटरनेशनल की तरह ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग तैयार होगी। इसके साथ रेलवे स्टेशन के अंदर ही लिफ्ट, रेस्टोरेंट और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं मिलेगी।
2- हाईटेक होगा बस अड्डा महाकुंभ को लेकर क्षेत्रीय परिवहन विभाग के प्रबंधक टीके वीसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज सिविल लाइन और जीरो रोड बस अड्डा को हाइटेक रूप दिया जाएगा। कुंभ से पहले ज़ीरो रोड बस अड्डे का कायाकल्प बदला जाएगा। बस अड्डा का निर्माण होने से लोगों को जाम से छुटकारा मिलने के साथ ही लग्जरी सुविधाएं भी मिलेगी। कुंभ दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित भी करेगा।
3- शहर में होगा फाइव स्टार होटल की सुविधा महाकुंभ को लेकर शहर को सजाने की तैयारी के साथ ही विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रुकने के लिए फाइव स्टार होटल का भी निर्माण जल्द से शुरू हो जाएगा। यह संगम क्षेत्र के अंतर्गत बनाया जाएगा। देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु को अब प्रयागराज में लग्जरी सुविधाओं से लैस होटल की सुविधा मिलेगी।
4- सड़कों के किनारे बनेंगे कुंभ से जुड़ी कलाकृतियां प्रयागराज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को पूरी तरह बदला जा रहा है। सड़कों की चौड़ीकरण के साथ ही किनारे पेड़-पौधा भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा कुंभ से पहले संगम को जोडने वाले सभी सड़कों के किनारे महाकुंभ की कलाकृतियों से सुशोभित किया जाएगा। एयरपोर्ट रोड, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा से संगम तक जाने वाली सभी सड़कों को सुंदरीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें