प्रयागराज

144 साल बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’, करोड़ो श्रद्धालुओं के लिए सज रही संगम नगरी प्रयागराज

Mahakubh 2025: पूर्ण महाकुंभ के लिए 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में महाकुंभ को दिव्या और भव्य बनाने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साल 2025 में संगम की धरती पर लगने वाले महाकुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराजDec 27, 2024 / 03:34 pm

Krishna Rai

Mahakumbh 2025: आम कुंभ-महाकुंभ से अलग इस बार के ‘पूर्ण महाकुंभ’ आयोजन के लिए संगम नगरी प्रयागराज को बहुत ही भव्य और दिव्य सजाया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान संगम नगरी प्रयागराज देश विदेश से आने वाले करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से होगी, और यह मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए ऐसे ऐसे खास इंतजाम किए गए हैं, बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि श्रद्धालु बेहद आकर्षित भी होंगे।
महाकुंभ में मनमोहक शिवालय पार्क का निर्माण
साल 2025 के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को एक नई चीज देखने को मिलेगी। महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में भारत के नक्शे के भीतर शिवालय पार्क का निर्माण किया गया है। जिसमें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। जो बेहद आकर्षक है। अभी से ही स्पार्क में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ जुटने लगी है।
श्रृंगवेरपुर में बना निषाद राज पार्क
महाकुंभ 2025 के दृष्टिकोण से ही प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर निषाद राज पार्क का निर्माण किया गया है। जो बेहद भव्य बनाया गया है। स्पार्क में भगवान श्री राम और निषाद राज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है। यह वही घाट है जहां वनवास के समय निषाद राज ने भगवान श्री राम को गंगा पार कराई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / 144 साल बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’, करोड़ो श्रद्धालुओं के लिए सज रही संगम नगरी प्रयागराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.