प्रधानमंत्री से मुलाकात का संदेश
पीएम मोदी से भेंट के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन से महाकुंभ-2025 अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। आपका बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार, प्रधानमंत्री जी।” कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को महाकुंभ में शामिल होने का औपचारिक न्योता भी दिया। यह भी पढ़ें
महाकुंभ आने वालों पर प्रयागराज के मुसलमान पुष्पवर्षा करें, मौलाना शहाबुद्दीन की अपील
अपको बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दे चुके हैं।
महाकुंभ की तैयारियों का शुभारंभ
महाकुंभ की तैयारियों के तहत सीएम योगी ने प्रयागराज में कई योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रसार भारती के एफएम चैनल “कुंभवाणी” और सार्वजनिक रसोई का उद्घाटन किया। साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 550 शटल बसों और 200 विशेष इलेक्ट्रिक बसों को श्रद्धालुओं की सेवा में शामिल किया। यह भी पढ़ें
एक करोड़ श्रद्धालुओं को ‘आरती संग्रह’ बांटेगा अडानी ग्रुप, गीता प्रेस संग मिलाया हाथ
शुक्रवार को सीएम योगी ने 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें 45 सीटों वाली दो बड़ी इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। इन बसों का संचालन प्रयागराज से अयोध्या और वाराणसी के बीच धार्मिक यात्राओं के लिए किया जाएगा। महाकुंभ 2025 की तैयारियों में सीएम योगी के प्रयास यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह आयोजन भव्य और दिव्य हो। यातायात, रसोई, पर्यावरण और डिजिटल सेवाओं में किए गए सुधार इसका प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करना आयोजन की महत्ता को और बढ़ा रहा है।