प्रयागराज

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री ने महाकुंभ-2025 के “लोगो” का किया अनावरण, तैयारियों की हुई समीक्षा

Prayagraj news :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में ‘महाकुंभ-2025’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया साथ ही वेबसाइट और ऐप को भी लॉन्च किया।सीएम योगी ने महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए खुद कमान संभाल ली है। सीएम रविवार को महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे थे।

प्रयागराजOct 06, 2024 / 03:27 pm

anoop shukla

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ-2025 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ-2025 के “लोगो”का अनावरण कर वेबसाइट और एप लांच किया। उन्होंने बताया कि ऐप और वेबसाइट दोनों बहुत मददगार साबित होंगे। तीर्थयात्रियों को इनमें महाकुंभ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी। सीएम योगी ने महाकुंभ के तैयारियों की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री लिए प्रगति रिपोर्ट की जानकारी

समीक्षा बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल निरीक्षण किया। साथ ही अफसरों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से मुलाकात कर जरूरी सुझाव मांगे। बताया कि महाकुंभ 2025 के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और एप सहित अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट में महाकुंभ पहुंचने में मार्गदर्शक का काम करेगी।

महाकुंभ 2025 की वेबसाइट और ऐप की विशेषताएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयाग महाकुंभ-2025 की आधिकारिक वेबसाइट http://kumbh.gov.in और Mahakumbhmela2025 ऐप लांच किया। इनमें महाकुंभ से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।महाकुंभ ऐप की मदद से श्रद्धालु हवाई, रेल और सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचने के रूट, समय और संसाधन पता कर सकेंगे। साथ ही प्रयागराज में परिवहन, पार्किंग, घाटों तक पहुंचने और ठहरने संबंधी जानकारी ऐप में उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें

मस्जिद में घुसकर मौलाना को मार दी गोली, सामने आई ये बड़ी वजह!

ऐप की मदद से श्रद्धालु मेला क्षेत्र में एक जगह से दूसरी जगह तक बहुत आसानी पूर्वक पहुंच सकेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मां गंगा की आरती की। साथ ही बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। उन्होंने साधु संतों से मुलाकात कर धर्म, संस्कृति और अध्यात्म से जुड़े मुद्दे पर संवाद किया। साथ ही महाकुम्भ के लिए जरूरी सुझाव मांगे।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री ने महाकुंभ-2025 के “लोगो” का किया अनावरण, तैयारियों की हुई समीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.