प्रयागराज

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर रेलवे-रोडवेज का बड़ी तैयारी, 400 ट्रेनें और 8000 बसों का होगा संचालन

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के मौके पर रेलवे 400 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज 8000 से ज्यादा बसों का संचालन करेगा।

प्रयागराजJan 25, 2025 / 08:58 am

Sanjana Singh

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे और रोडवेज ने खास इंतजाम किए हैं। सूबेदारगंज में आरपीएफ परेड मैदान में दसवां अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है। इस बार बसों की संख्या बढ़ाकर 8,000 कर दी गई है। रेलवे की बात करें तो उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे मिलकर 150-170 स्पेशल ट्रेनें चलाएंगे। रूटीन ट्रेनों के साथ कुल 400 ट्रेनें चलेंगी।

13-23 जनवरी तक चलेंगी 950 स्पेशल ट्रेनें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि 13 जनवरी से 23 जनवरी तक 950 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इनमें से 425 ट्रेनों से श्रद्धालु प्रयागराज आए, और 525 ट्रेनों से वापस गए। मकर संक्रांति पर ज्यादा भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने 134 ऑन-डिमांड ट्रेनें भी चलाईं। मौनी अमावस्या पर और अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी।
भीड़ प्रबंधन के लिए 58 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं। प्रयागराज की कुछ ट्रेनें छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन से चलेंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सही स्टेशन की जानकारी मिल सके।

ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था

लखनऊ और अयोध्या रूट श्रद्धालु प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन का उपयोग करें।

वाराणसी और गोरखपुर रूट रामबाग और झूंसी स्टेशन पर जाएं।

मिर्जापुर और मध्य प्रदेश रूट नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेनें मिलेंगी।
कानपुर रूट सूबेदारगंज स्टेशन से ट्रेनों की सुविधा होगी।

दिल्ली हावड़ा रूट समेत अन्य रूटों की ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन

यह भी पढ़ें

मौनी अमावस्या पर रेलवे की बड़ी तैयारी, 27-31 जनवरी तक चलेंगी 184 स्पेशल ट्रेनें 

चार गुना बढ़ी भीड़, 13 दिन में 13 लाख ने की यात्रा

महाकुंभ के कारण रेलवे स्टेशनों पर चार गुना अधिक भीड़ हो रही है। 11 जनवरी से 23 जनवरी तक 13 लाख से अधिक श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा कर चुके हैं। इससे रेलवे ने 71.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शामिल नहीं है। औसतन, रोजाना एक लाख यात्री ट्रेनों से सफर कर रहे हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

अंतरिक्ष से महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा: एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड पेटिट ने साझा की तस्वीरें

Akhara Niyam: अखाड़ों में कौन होते हैं कोतवाल, नियम तोड़ने पर दंड का क्या होता है प्रवधान, यहां जानिए

Mahakumbh 2025: अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद, अक्षयवट के किए दर्शन

महाकुंभ 2025 की भीड़ अयोध्या और काशी में, गंगा स्नान और दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

संगम में अखिलेश यादव ने क्यों लगाई 11 डुबकी? खुद बताई वजह, 9वीं सबसे खास

Mahakumbh 2025: 15 दिन में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम, रविवार को रिकॉर्ड भीड़, आज आएंगे अमित शाह

महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप बनी दुल्हन, दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

महाकुंभ 2025: धर्म संसद में आज लगेगी सनातन बोर्ड के गठन पर मुहर

महाकुंभ में फूट-फूटकर रोए IIT बाबा, बताया अपना नया नाम  

Mauni Amavasya Buses: मौनी अमावस्या 2025: 1,000 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, परिवहन विभाग ने की तैयारियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर रेलवे-रोडवेज का बड़ी तैयारी, 400 ट्रेनें और 8000 बसों का होगा संचालन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.